• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

व्यापारी अभिनन्दन समारोह हुआ आयोजित :-रिपोर्ट नेहा वर्मा

व्यापारी अभिनन्दन समारोह हुआ आयोजित
राठ। स्थानीय उत्सव पैलेस में माईसेम सीमेंट की ओर से रिटेलर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कम्पनी के इजीनियरों ने उच्च गुणवत्तापूर्ण निर्माण की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसी भी कम्पनी की नींव व्यापारी व कान्टै्रक्टर होते हैं। जिनके माध्यम से व्यापार को नई बुलंदियां मिलतीं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी इमारत की मजबूती उसकी बुनियाद पर निर्भर होती है। जब उसमें अच्छी क्वालिटी का मैटेरियल लगाया जायेगा तो गगनचुंबी इमारत तैयार हो जायेगी। बाहर से आये हुए माईसेम कम्पनी के अधिकारियों ने बुनियादी जानकारियां दीं। इंजीनियरों ने अच्छे निर्माया के लिये राजमिस्त्रियों को आवश्यक जानकारियां दीं। ललितपुर से आई संगीत पार्टी ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर माइसेम कम्पनी के विनय श्रीवास्तव एरिया इंचार्ज, गोविन्द परासर जनपद इंचार्ज, के.पी सिंह झांसी इंचार्ज, फूलचन्द्र उरई इंचार्ज, राजेन्द्र स्वर्णकार, कामता प्रसाद राजपूत, अखिलेश शिवहरे मौदहा, राजेन्द्र गुप्ता सरीला, राजू मिश्रा सूपा सहित जनपद से दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट

नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in

You missed