• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए सीओ गरौठा का पैदल फ्लैग मार्च:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए सीओ गरौठा का पैदल फ्लैग मार्च

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह आम जनमानस में पुलिस की भूमिका साफ-सुथरी छवि बनाने के लिए व अपराधियों को नगर से बाहर खदेड़ने के लिए सी ओ गरौठा अभय नारायण सिंह द्वारा रात्रि में रोज पैदल गस्त किया जा रहा जिससे नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे सीओ अभय नारायण सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ गरौठा के मेन बाजार तलैया बाजार मऊरानीपुर बस स्टैंड गुरसराय बस स्टैंड आदि में पैदल गस्त किया जिस से आम नागरिकों को पुसिस पर विश्वास बना रहे ब नगर के अराजकतत्वौ मे पुलिस का डर बना रहे फ्लैग मार्च की पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी श्री प्रेमचंद SI राजेश सिंह यादव SI तौफीक अहमद SI सुनील कुमार ब भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in