पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष से मांगी दस लाख की रंगदारी
न देने पर परिवार को दी जान से मारने की धमकी
राठ। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को मोबाइल फोन पर तीन दिन में दस लाख रुपये की मांग के साथ परिवार सहित जान से मारने की धमकी भरा मैसेज आया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए परिवार की सुरक्षा की मांग की।
कस्बे के मुगलपुरा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार रात उनके मोबाइल पर कॉल व धमकी भरे मैसेज के द्वारा तीन दिन में 10 लाख रुपये की मांग की गई । साथ ही रुपये न मिलने पर परिवार के एक – एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी । मनोज गुप्ता ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार भ्रष्टाचार , अवैध खनन आदि के खिलाफ जांच शासन से प्रयास किया जाता रहा है । साथ ही नगर पालिका परिषद के सागर तालाब की जांच में भी ठेकेदार द्वारा धमकाया गया है । बताया कि सपा सरकार के समय भाजपा के जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपराधियों बलात्कारियों व गुंडों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मुकदमा पंजीकृत करवाये। जिसमे कुछ लोग जेल में है कुछ अभी बाहर घूम रहे है । कोतवाली पुलिस से उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने तथा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही हैं ।
रिपोर्ट
नेहा वर्मा