अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना पुलिस ने संदिग्ध रूप से खड़े एक व्यक्ति की तलासी ली। जिस पर उसके पास से बीस लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
चिकासी थाना प्रभारी मुहम्मद अली के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बंगरा गांव निवासी रामसहोदर को गिरफ्तार कर उसके पास से बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने मुकदमा पंजीक्रत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। बताया कि दंगा फसाद की वजह बन रहे बंगरा निवासी माताप्रसाद, रिहुंटा निवासी करन सिंह को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।