अवैध खनन की बालू से भरा टैªक्टर सीज
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। अवैध खनन पर पुलिस की कार्यवाही के बावजूद खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन की बालू से भरेे एक ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेते हुए कार्यवाही की।
बतादें कि क्षेत्र से निकलीं नदियों के घाटों पर खनन माफिया चोरी छिपे अवैध खनन कर बालू मंहगे दामों पर बेचते हैं। हालांकि अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन द्वारा जबतब कार्यवाही भी की जाती है किन्तु भारी मात्रा में सड़कों पर दौड़ रहे बालू से भरे टैªक्टर ट्रालियां कुछ और ही कहानी कहते हैं। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन की बालू लेकर आ रहे एक व्यक्ति पर कार्यवाही की। जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा सिलाजीत निवासी एक व्यक्ति अवैध खनन की बालू से भरा टै्रक्टर ट्राली लेकर आ रहा था। जिसे पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने दबोच कर टै्रक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।