पुलिस की मदद से चकरोड से हटाया कब्जा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित पूरब मौजा में कुछ लोगों द्वारा चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। जिसकी शिकायत एक व्यक्ति द्वारा तहसील दिवस में की गई थी। शिकायत पर राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा हटवाया।
राठ कसबा निवासी फहीम उल्ला ने बीते 19 मई को आयोजित समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि राठ पूरव की जमीन पर एक चकरोड है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। बताया कि अवैध कब्जे की वजह से इस चकरोड पर आनाजाना दुर्गम हो गया है। शिकायत के आधार पर तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर चकरोड की पैमाईस कराई। बताया कि अवैध कब्जा पाये जाने पर जेसीबी मशीन से कब्जा हटवाया गया। साथ ही लोगों को हिदायत दी कि यदि किसी ने चकरोड पर दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चकबंदी के बाद से ही उक्त चकरोड पर अवैध कब्जा रहा है। जिससे चकरोड व नाली पूरी तरह से बंद हो चुकी थी।