पति से विवाद पर पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान:रि.- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में पति से झगड़ा होने पर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम कराया। मृतका के मायके पक्ष ने कोतवाली में दहेज हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी । राठ कसबे के गुलाबनगर मुहल्ला निवासी रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि उसके पुत्र जीतेन्द्र कुमार के किसी लड़की से अवैध संबंध थे । जिसकी जानकारी उसकी पत्नी किरण को हो गई । जिससे घर मे आये दिन कलह होने लगा । और शुक्रवार फिर दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ जिससे जीतेन्द्र कुमार कानपुर चला गया । रात करीब दो बजे देखा कि किरण फांसी पर झूल रही हैं तो सभी लोग हतप्रभ रह गए । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका किरण अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गई । उधर मृतका के पिता भगवान दास अहिरवार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि किरण को दहेज के खातिर ससुरालियों ने फांसी पर लटका दिया । कोतवाली पुलिस से पति सास ससुर पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी । इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।