• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसानों की गेहूं तुलाई में ढिलाई, किसान परेशान:रि.दया शंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी – कच्छप गति से चल रहा है गेहूं खरीद केंद्र पर कार्य जिसमें क्षेत्रीय किसान खरीद अत्यधिक ना होने के कारण परेशान बना हुआ है जबकि 2 महीने मैं खरीदा गया गेहूं 2740 कुंटल शासन द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी किसान सेवा सहकारी समिति पूँछ को यहां खरीद केंद्र बनाया गया है खरीद केंद्र पर शुरू से ही मध्यम गति से तुलाई होने के कारण खरीद केंद्र किसानों के मध्य चर्चा का विषय बना रहा है इसके साथ ही शासन द्वारा गेहूं खरीद केंद्र इसके अन्यत्र गेहूं खरीद पर रोक के चलते किसानों को गेहूं यदाकदा व्यापारियों के भाव पर बेचने को विवश होना पड़ा मध्यम गति से खरीद के बाद गेहूं बेचने वाले किसानों की अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है जबकि एक खरीद केंद्र होने के कारण किसान मजबूरी बस ओने पौने दामों में यहां वहां अपनी फसलों को बेचने के लिए मजबूर देखे जा रहे है किसानों का कहना रहा है की शासन द्वारा यहां 2 खरीद केंद्र खोले जाते तो अत्यधिक खरीद होने के साथ ही वंचित रह रहे किसानों को भी शासन के मंशानुरूप लाभ प्राप्त हो जाता जबकि इस संबंध में केंद्र प्रभारी सुरेश कुमार पाराशर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की पूँछ किसान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत लगभग 11 न्याय पंचायत मैं डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम आते हैं जिसमें अभी तक किसानों के करीब 210 नंबर लगे हुए हैं जबकि 66 किसानों से ही 2740 कुंटल गेहूं की खरीद अभी तक हो सकी है जिसका प्रमुख कारण बताते हुए केंद्र प्रभारी ने कहा बारदाना ना होने के कारण 8 दिन से खरीद केंद्र पर खरीद पर विराम लगा हुआ था लेकिन बारदाना प्राप्त हो जाने पर आज मंगलवार से खरीद शुरू कर दी जाएगी वही सोचने का विषय है की करीब 2 माह में उक्त खरीद केंद्र पर कुल 66 किसानों से कुल 2740 कुंतल गेहूं खरीदा जा सका जबकि यह खरीद 15 जून तक निर्धारित बताई गई इस स्थिति में लंबित पड़े हुए 210 किसानो��

Jhansidarshan.in