ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
योगीराज में अधिकारियों की कारस्तानी, सरकारी कर्मचारी की मासिक आय दिखायी मात्र 4000 रुपये
टहरौली (झाँसी) – टहरौली तहसील में तहसील प्रशासन द्वारा एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसमें लेखपाल ने सरकारी कर्मचारी की मासिक आय मात्र 4000 रुपये दिखा दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली तहसील के ग्राम टहरौली किला निवासी हरनाम सिंह पुत्र गजाधर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ हैं । टहरौली किला निवासी हरनाम सिंह ने लगभग 15 दिन पहले पहले जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपने आय प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया था जिसमें उन्होंने अपनी पे स्लिप भी लगायी थी, परन्तु लेखपाल महोदय ने बिना कागजातों की जांच पड़ताल किये बिना ही हरनाम सिंह की मासिक आय 4000 रुपये मात्र घोषित कर दी और उनकी आय का स्रोत मजदूरी घोषित कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर टहरौली किला निवासी हरनाम सिंह के टहरौली तहसील प्रशासन द्वारा निर्गत किये गये आय प्रमाण पत्र का आवेदन क्रमांक 181660010020372 है जबकि प्रमाण पत्र क्रमांक 363181001984 है ।
जब इस विषय में आवेदक हरनाम सिंह पुत्र गजाधर सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने आय प्रमाण पत्र के लिये आवेदन एक जनसेवा केन्द्र से किया था जिसमें उन्होंने अपनी आय दिखाने के लिये अपनी पे स्लिप भी लगायी थी ।
टहरौली किला निवासी हरनाम सिंह पुत्र गजाधर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में गाजियाबाद जिला के थाना साहिबाबाद में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ हैं और मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य के साले हैं ।
टहरौली तहसील में पदस्थ अधिकारियों की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है, यहां के लापरवाह और उदासीन अधिकारी पहले भी इस तरह के कई कारनामे पहले भी कर चुके हैं ।
जब इस विषय में तहसीलदार टहरौली लक्ष्मीनारायण से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि तहसील में हजारों प्रमाण पत्र बनने के लिये आते हैं । उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिससे वो पता लगा सकें कि कौन सा प्रमाण पत्र गलत है । तहसीलदार टहरौली लक्ष्मीनारायण के अनुसार जब उक्त मामले में शिकायत आयेगी तब कार्यवाही की जायेगी ।