रहस्यमय तरीके से युवक की मौत पुलिस मामले की जांच में जुटी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा आज सुबह करीब 8:30 बजे तहसील परिसर के पाठक चेंबर में एक युवक मृत अवस्था में पढ़ा था जिसकी शिखनाथ कैलाश कोरी उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र मन्नूलाल कोरी निवासी जवाहर नगर गरौठा के रूप में की जिसकी सूचना राहगीरों ने कोतवाली गरौठा को दी जिस पर एएसआई राजेश सिंह यादव तत्काल मौके पर जा पहुंचे तब तक मृतक के घर वाले भी आ गए थे पुलिस ने आसपास के लोगों से व घरवालों से मृतक के बारे में जानकारी की तब मृतक के घर वालों ने बताया की मृतक कैलाश झांसी में रहता था गरौठा आना जाना बहुत कम था लेकिन इसकी मृत्यु कैसे हुई इसकी हमें जानकारी नहीं है तब एस आई राजेश कुमार यादव ने मृतक का पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया पोस्टमार्टम हो जाने के बाद इसकी सही जानकारी होगी कि आखिर युवक की मृत्यु कैस हुई पुलिस मामले कि जाच कर रही है
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट