क्षेत्राधिकारी टहरौली बीके तिवारी ने किया बाइक चोरों का पर्दाफाश : रि. देवेश कुमार गुप्ता
टहरौली:- टहरौली क्षेत्र के थाना बरुआसागर अंतर्गत कई बाइक चोरी की घटना सामने आई जिसको मामला संज्ञान में लेते हुए SSP झांसी के निर्देशानुसार टहरौली क्षेत्राधिकारी बीके तिवारी द्वारा आज बरुआसागर में दो बाइक चोर गिरफ्तार कर चार बाइक बरामद की बाइक चोर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी है विश्वनाथ s/o राम सिंह यादव एवं शीलू s/o मूरत सिंह यादव निवासी भेलसा थाना पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के निवासी हैं जिन के कब्जे से 4 बाइक के बरामद की एवं पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया हम आपको बता दें कि बुंदेलखंड में दिन-प्रतिदिन बाइक चोरी का सिलसिला लगातार जारीहै आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और साथ ही पुलिस बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है l