समथर (झांसी):-समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में एक नाबालिग लड़की को घर में अकेला देखा और फायदा उठाकर भगाने का और जेवर व नगदी सहित भगाने का आरोप पिता के द्वारा ग्राम के ही युवकों पर लगाया है
पूरा मामला
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में पिता मनोज पुत्र जुगल किशोर ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में गया था और उसकी पत्नी खेत पर गई थी! मनोज के द्वारा आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग लड़की। (पुत्री काल्पनिक) नाम नेहा घर पर अकेली थी तभी अकेला देख कर ग्राम साकिन के निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रज्जू उसके घर आया और उसकी पुत्री (काल्पनिक) नाम नेहा को बहला फुसला कर भगा ले गया और साथ में घर में रखा जेवर व तीस हजार रुपये भी ले गया है उसकी नाबालिग पुत्री को भगाने में ग्राम के ही युवक संदीप पुत्र रामबाबू व स्वामी पुत्र ओमप्रकाश के द्वारा सहयोग करने का भी आरोप लगाया है वही मनोज के द्वारा घटना की जानकारी देने राजेंद्र पुत्र रज्जू के घर गया तो रज्जू के द्वारा मनोज को जान से मारने की धमकी दी गई ।समथर पुलिस के द्वारा राजेंद्र उर्फ रज्जू के खिलाफ एवं सहयोगता करने वाले स्वामी और सुदीप के खिलाफ धारा 363,366,120B 506,एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
रिपोर्ट
यशपाल सिंह