ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – लगातार ओवरलोड पर शासन प्रशासन भले ही कार्यवाही के लिए तत्पर हो लेकिन इसके बावजूद भी ओवरलोड रुकता नजर नहीं आ रहा है नेशनल हाईवे खनिज बेरियल के पास आज नवागंतुक उप जिलाधिकारी अशोक कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान एक बालू से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 9109 को पकड़ लिया जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया जिसकी सूचना पुलिस द्वारा खनिज विभाग व परिवहन विभाग को दे दी गई जबकि 1 दिन पहले की ही कार्यवाही में 11 ट्रकों को बंद किया गया था इसके बावजूद भी लगातार ओवरलोड ट्रक नेशनल हाईवे पर फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं