ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – क्षेत्र मैं कस्बा पूँछ व क्षेत्रवासियों के सहयोग से धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है जिसमें क्षेत्र के सिद्ध धार्मिक स्थल बाबई रोड स्थित ठाकुर बाबा महाराज मंदिर पर एक माह तक चलने वाले सीताराम धुन धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसमें शाम को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई जो नगर की गलियो चौराहो पर होती हुई सभी देवी देवताओं के मंदिरों पर पहुंच कर मुख्य यजमान द्वारा पूजा अर्चना के साथ देव आवाहन किया गया शोभायात्रा नगर भ्रमण पश्चात महा यज्ञ स्थल पर पहुंच कर ठाकुर बाबा महाराज के मंदिर स्थित यज्ञ प्रांगण में मंगल कलश स्थापना के साथ धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ हो गया है जिसमें प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा आचार्य विवेक शास्त्री बजरंग बाण ने श्रोताओं को कथा श्रवण कराते हुए ज्ञान बैराग कथा मुक्ति का साधन बताते हुए कहा की भागवत कथा सभी वेदों का सार है जिससे व्यक्ति मुक्ति के साथ सभी सुखों को प्राप्त करता है साथ ही कथा आचार्य ने वृंदावन धाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा वृंदावन धाम की रज मस्तक पर लगाने से प्राणी भवसागर से मुक्त हो जाता है इस इस मौके पर अंकित पाठक विनय शास्त्री सर्वनाम मिश्रा जयदीप शास्त्री हरिराम प्रेम नारायण हरि सिंह रामदयाल लल्लू रामस्वरूप आदि ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे आरती पारीछत रविंद्र सोनी ने की।