• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम ने किया वाटर कूलर का उदघाटन:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

एसडीएम ने किया वाटर कूलर का उदघाटन

ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर। भीषण गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित गायत्री शक्ति पीठ में वाटर कूलर लगाया गया। शुक्रवार को एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने लोगों को पानी पिलाकर प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नर सेवा में ही नारायण की सेवा पर चर्चा हुई।
निशुल्क प्याऊ का उदघाटन करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हुआ जा रहा है। एैसे में यदि लोगों को शीतल पानी मिल जाये तो उसकी जान में जान आ जाती है। कहा कि भीषण गर्मी में शीतल जल पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। नगर विकास मंच के संरक्षक डा. हरिओम नगायच ने कहा कि समाज हित के कार्यों में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। काम एैसा करना चाहिए जिससे एक साथ कई लोग लाभान्वित हों। उन्होंने बताया कि नगर विकास मंच ने भी नगर के कई स्थानों पर निशुल्क प्याऊ लगवाये। किन्तु अभी भी कई स्थान एैसे हैं जहां पर प्याऊ की आवश्यकता है। हम सभी को मिलकर इस ओर ध्यान देना होगा जिससे लोग प्यास से व्याकुल न हो पायें। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी मेजर चन्द्रशेखर मिश्रा, डा. कमलेश मिश्रा, डा. हरिओम नगायच, लक्ष्मणलाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in