सामूहिक विवाह समारोह में 54 जोडे़ हुए एक दूसरे के:रि.- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा स्थित स्थानीय ब्रम्हानन्द महाविद्यालय में अखिल भारतीय लोधी समाज सम्मेलन द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 54 जोड़ों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी वरण किया। समिति के पदाधिकारियों ने नवदंपत्तियों को उपहार देकर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। शनिवार की देर शाम से शुरू हुए इस विवाह समारोह में किरन पहाड़ी भिटारी ने शिवप्रसाद पहाड़ी गढ़ी, भारती उल्दन महोबा ने राहुल महुआ बांध, प्रिन्सी भगवन्तपुरा गरौठा ने वीरेन्द्र कैंथा, रेखा महोबा ने मुकेश टोलारावत, रमा गल्हिया ने बालेन्द्र बगवाहा कुलपहाड, अंजनी न्यूलीबांसा ने निर्दोष पवई, उमा कनकुआ ने टेकचन्द्र किल्हौवा, वन्दना रिहुंटा ने लाखन सिंह पठानपुरा राठ, प्रगमा बल्लांय ने राघवेन्द्र चण्डौत, प्रीति मवई ने सुनील करहरा खुर्द सहित 54 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर अपना जीवन साथी वरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह बरूआ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. मदन मोहन राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष डा. रामेश्वर प्रसाद, महामंत्री अरविन्द कुमार एड., मंत्री के.पी. सिंह, संगठन मंत्री रामसहोदर, देवनारायण सिंह राष्ट्रसेवार्थ समाजसेवी, स्वामीदीन, शंकर सिंह, धनीराम, रामजीवन सिंह, लाल सिंह, मकरध्वज सिंह एड., जगदीश सिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।