• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सहज बिजली हर घर बिजली सौभाग्य योजना, विधुत ठेकेदार द्वारा शासन की मंशा को पलीता:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी – सहज बिजली हर घर बिजली सौभाग्य योजना बनी मील का पत्थर ग्रामो में योजना के अंतर्गत लगे मीटर बने सो पीस नही जोड़े गए अभी तक संयोजन ज्ञात है कि क्षेत्र के कई ग्रामो में सहज बिजली हर घर बिजली योजना के अंतर्गत करीब 4 माह पूर्ब ग्राम सिकन्दरा में बिधुत विभाग द्वारा कैम्प लगा कर ग्राम में करीब डेढ़ दर्जन कनेक्शन वितरित किये गए थे कनेक्शन वितरण के एक दो सप्ताह वाद विभाग के ठेकेदारों द्वारा घरो के बाहर मीटर बोर्ड बायर आदि लगा दिए गए थे उसके बाद उन विधुत विहीन मीटरों की सुध लेने बाला अब कोई नही है घरो के बाहर लगे मीटर केबल सो पीस बने हुए है जबकि शासन की मंशा है कि वर्ष 2019 तक हर घर मे बिजली हो वही विभाग भी कम कनेक्शन का रोना रोता है लेकिन विभाग के ही जिम्मेबार केंद्र सरकार की इस महत्व पूर्ण योजना को पलीता लगते दीख रहे अधूरे पड़े संयोजनों को जोड़ने की लोगो ने मांग की है

Jhansidarshan.in