गरौठा झांसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गरौठा कोतवाल ने चलाया आधार कार्ड चेकिंग अभियान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेमचंद के द्वारा आज करीब 6:00 बजे शाम को लोहा पीट जाति के लौगोे के आधार कार्ड चेक किए गए व उन्हें बताया गया कि कहीं आपके समाज में या आपकी जानकारी में कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं रहता जो हमेशा अपराधों में लिप्त रहता हो अगर कोई ऐसा व्यक्ति समझ में आए तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली गरौठा को दें पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में एएसआई राजेश सिंह यादव एस आई आर के पाल भारत सिंह के के यादव पवन यादव रामगोपाल ब होमगार्ड विजय यादव ब महिला सिपाही कुसमा व आरती पाल व आदि पुलिस बल मौजूद रहा
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट