गरौठा झांसी
श्री पांच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ व रामलीला का विशाल आयोजन
आयोजन ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा के समीपवर्ती ग्राम बिरौना में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है इस यज्ञ की सबसे बड़ी बात यह है कि मातारानी मां अंजनी कीे प्रतिमा घरती से उत्पन्न हुई आपको बता दे कि बिगत 45 बर्षो से बिराना ग्राम में यज्ञ नहीं हुआ पर जब माँ अंजनी की प्रतिमा घरती से निकली तो यहाँ के सारे ग्राम बासियों मे बहुत खुशी हुई और हर ब्यक्ती यहाँ दर्शन के लिए आने लगे तभी एक संत अनुरुद्ध दास जी महाराज वृन्दानबन से यहाँ पर आये और रहने लगे तब ग्राम में रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी नही थी चारौ और जंगल ही जंगल था तभी माता रानी की कृपा हुई और महाराज जी ने सारे ग्रामबसियो से माता रानी का मंदिर और यज्ञ कराने के लिए कहा तो सारे ग्रामवासी यज्ञ के लिए तैयार हो गए के और श्री पाँच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसका आज पहला दिन था इस महायज्ञ में भागवत कथा वाचक वृंदावन से आए हुए महाराज के मुखारविंद से कथा हो रही हैै बहि दूसरी और रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है बहि बेदी यगाचार्य अरविंद शास्त्री के द्वारा संपन्न किया जा रहा है जिसमें दूर दराज से आए ग्रामीणों को कथा का भरपूर आनंद प्राप्त हो सके
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट