• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टहरौली के सभी ग्रामों को किया जाए सूखाग्रस्त सूखाग्रस्त ना करने पर तहसील परिसर में तालाबंदी कर करेंगे उग्र आंदोलन:रिपोर्ट-देवेश गुप्ता

*टहरौली के सभी ग्रामों को किया जाए सूखाग्रस्त सूखाग्रस्त ना करने पर तहसील परिसर में तालाबंदी कर करेंगे उग्र आंदोलन*

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

झाँसी दर्शन न्यूज

टहरौली तहसील अंतर्गत 152 ग्राम आते हैं जहां 48 ग्रामों को केवल सूखाग्रस्त किया गया है जिसको लेकर नायब तहसीलदार टहरौली बलराम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि लोगों को सूखा से काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है लेकिन कुछ ही ग्राम सूखाग्रस्त किए गए जिसको लेकर आज सैकड़ों किसानों ने टहरौली तहसील में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा जबकि किसानों का कहना है कि उचित जांच कर संबंधित ग्राम सूखा ग्रस्त किए जाएं हम आपको बता दें कि तहसील मुख्यालय के निकट बकायन एवं बमनुआ मौजा साथ में स्थित है लेकिन बकायन मौजा सूखाग्रस्त है ना कि बमनुआ मौजा सूखाग्रस्त नहीं है आखिर ऐसा क्यों है जबकि किसानों का कहना है कि उचित जांच कर जितना सूखाग्रस्त हो उनको सूखाग्रस्त एवं सूखा राहत दी जाए अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक अधिकारी क्या कहते हैं जब इस संबंध में नायब तहसीलदार बलराम गुप्ता जी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं ज्ञापन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में मामला डालेंगे आगे अधिकारी क्या करेंगे इसमें हम कुछ नहीं कह सकेंगे और हमारा मानना तो यही है कि उचित जांच कर किसानों को सूखा राहत दिलाई जाए इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान नेता सहित किसान उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आशीष उपाध्याय ने किया

टहरौली से देवेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in