• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम,सीओ,नायब तहसीलदार,खनिज व एसओ की संयुक्त टीम ने मिलकर ओवरलोड एवं खनिज की धरपकड़ में 11 ट्रक दबोचे हुई कार्रवाई:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी  लगातार चल रही खनिज ओवरलोडिंग को लेकर अधिकारी हुए सक्रिय राजमार्ग पर चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान में पकड़े गए 11 ओवर लोड खनिज से भरे ट्रको पर की गई कार्यवाही ज्ञात है कि लगातार चल रहे ओवरलोड ट्रकों से  जहां एक ओर  राजस्व को भारी चपत लगरही है वही  नेशनल हाईवे अधिक बजन के कारण ठीक होने के तुरंत बाद ख़राब हो जाते है इसी क्रम में आज नेशनल हाइवे पूँछ पर एक पेट्रोल पम्प के समीप आज करीब 11:30 बजे उपजिलाधिकारी मोंठ सुनील कुमार शुक्ला पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ आशापाल सिंह व खनिज इन्स्पेक्टर मुकेश मिश्रा सहित इंस्पेक्टर थाना पूँछ रूपकृष्ण त्रिपाठी द्वारा चलाये गए संयुक्त चेकिंग अभियान में 11 ट्रक ओबर लोड पकड़े गए सभी ट्रको को कार्यवाही कर थाना पूँछ के सुपुर्द किया गया इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा उक्त कार्यवाही से ट्रक संचालको में हड़कम्प का माहौल देखा गया जबकि यहाँ क्षेत्र लोकेशन का व्यापार भरी मात्रा में फल फूल रहा है जिसके कारण अधिकारियों की लोकेशन देकर लोकेशन में लिप्त व्यक्ति अच्छा खासा मुनाफा कमाने में लगे हुए है जबकि कभी कभी स्थानीय पुलिस द्वारा लोकेशन में लिप्त लोगो की धार पकड़ भी की जाती रही है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है जिसके कारण लोकेशन का कारोबार दम से फल फूल रहा है जिसमे प्रशाशनिक लोग भी सम्लित होने की सूचना प्राप्त होती रही है सुचना लीखे जाने तक चेकिंग अभियान जारी था

Jhansidarshan.in