आठवे दिन भी जारी रही डाक कर्मचारियों की हड़ताल
ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा स्थित पोष्ट आफिस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल के आठवें दिन गुरूवार को धरना दे रहे कर्मचारियों ने शासन द्वारा मांगें न माने जाने के विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
कमलेश चन्द्रा की रिपोर्ट लागू किये जाने की मांग को लेकर डाकघर के कर्मचारियों ने विगत आठ दिन पूर्व अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। तब से बराबर कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं। गुरूवार को धरने पर बैठे कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज किया। बताया कि कमलेश चन्द्रा की रिपोर्ट के अनुसार वेतन में बढ़ोत्तरी करने, संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने आदि की मांग शासन से की थी। बताया कि कमलेश चन्द्रा की रिपोर्ट में न्यूनतम एवं अधिकतम पारिश्रमिक को बढ़ाकर दस हजार से 35480 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया। वार्षिक वृद्धि दर 3 फीसदी की अनुशंसा की गई है। अनुग्रह उपदान की सीमा 60 हजार से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है। ऐसे तमाम मांगे है जो मजदूर सेवक के हित में है।