संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी फांसी पर झूली हुई मौत
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के धनौरी गांव निवासी एक 18 वर्षीय किशोरी ने भूषे वाले घर में पहुचं कर फांसी लगा ली। जब परिजन वहां पहुंचे तो फांसी पर झूलता हुआ किशोरी का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजन किशोरी द्वारा आत्महत्या करने का कारण नही बता पा रहे हैं।
राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी कल्पना पुत्री पंचमलाल खंगार का विवाह तय हो गया था। बीते दो रोज पहले उसकी गोदभराई की रस्म भी अदा कर दी गई थी। किन्तु अचानक गुरूवार सुबह उसने भूषा वाले घर में जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो कल्पना का शव फांसी पर झूलता मिला। मृतका के पिता पंचमलाल ने बताया कि चार पुत्रियों में कल्पना दूसरे नम्बर की थी। जिसका विवाह गुरसराय के हरदुगा गांव में तय कर दिया गया था। बताया जाता है कि मृतक कल्पना की बड़ी बहन अन्नू की शादी मझगवां थाना क्षेत्र के झिन्ना गांव निवासी दीपक के साथ हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार कल्पना अपनी सगाई तय होने पर खुश नहीं थी।