युवक ने जहर खाकर दी जान
ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के अतरौली धगवां गां निवासी एक युवक खरीददारी करने राठ कसबा आया था। जहां पर अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत खराब होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि दो वर्ष पहले उसके पिता की भी इसी तरह से मोत हुई थी।
जरिया थाना क्षेत्र के अतरौली धगवां गांव निवासी भुट्टो पुत्र बलीमुहम्मद गांव में ही परचून की दुकान किये है। जिसकी खरीददारी के लिये वह राठ के बाजार आता जाता रहता था। गुरूवार को दुकान की खरीददारी करने के लिये कसबा आया हुआ था। दोपहर के वक्त वह अतरौलिया मुहाल में एक मंदिर के समीप पहुंचा तथा अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वहीं जमीन पर लेट कर तड़पने लगा। मुहालवासियों ने जिसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पीआरवी के कमांडर मानसिंह यादव, सब कमांडर रामलखन व पायलट राजकुमार ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व उसके पिता बली मुहम्मद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।