• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दूषित जल पीने को मजबूर हैं गरौठा क्षेत्रवासी, फैल सकती है कोई भयंकर बीमारी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान:रिपोर्ट मुबीन खान

गरौठा झांसी

ऐसे गंदे हेड पंप के पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है ग्रामीणों को शिकायत करने पर भी नहीं होती सुनवाई

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

तहसील गरौठा का एक गांव जिसमें पानी की भीषण समस्या बनी हुई है तहसील मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर मढा गांव है जहां पर ग्राम वासियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गांव के ग्रामीणों को कितनी विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गरौठा के मढा गांव के हालात बद से बदतर हो गए हैं वहां पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी के लिए बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है 3000 की जनसंख्या में कुल 4 /5 हेड पंप सही है कुछ हेड पंप तो ऐसे हैं जिनमें से गंदा ओर दूषित पानी निकलता है जिससे बीमारियां फैल रही हैं वही गांव मे चार पॉच साल से नहर मे पानी न आने से किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है क्योंकि नहर में चार-पांच साल से पानी ना आने पर किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं जिससे गांव की लगभग 70% प्रतिशत आबादी काम की तलाश में शहरों में
पलायन कर गयी पानी की समस्या होने के कारण ग्रामीणों ने बताया कि कई जानवर पानी की वजह से प्यासे मर गएे हैं शासन व प्रशासन का ध्यान इस ओर अवगत कराना जरूरी है ताकि गांव वालों के लिए पानी की समस्या का समाधान हो सके

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in