गरौठा झांसी
सीओ गरौठा की छापामार कार्रवाई से अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा बालू माफियाओं में हड़कंप
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा के रमोरा घाट पर अवैध खनन करते हुए सीओ गरौठा अभय नारायण राय ने तीन बालू से भरे हुए तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर कोतवाल गरौठा प्रेमचंद के के सुपुर्द कर दिया जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया गरौठा के रमोरा घाट पर कई महीनों से अवैध खनन करते हो रहा हैं आज सीओ गरौठा अभय नारायण राय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रमौरा घाट से अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर आ रहे हैं सीओ गरौठा ने तत्काल एक्शन लिया और अकेले ही
रमौरा घाट पर जा पहुंचे जहां पर जंगलों से निकलते हुए तीनो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया रमौरा घाट पर अवैध खनन बहुत जोरों से चल रहा था जिस पर सीओ अभय नारायण राय ने छापा मारकर बालू से भरे हुए तीनो ट्रैक्टरौ को पकड़ लिया सीओ गरौठा अभय नारायण राय की इस बड़ी कारवार्ई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट