• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कच्ची अवैध देशी शराब पर की गई कार्रवाई

समथर (झांसी) :- जहरीली देशी अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा की जा रही ठोस कार्यवाही में थाना समथर क्षेत्र के डेरा के पास स्थित कबूतरों के बढेरा कला के पास स्थित डेरा पर आकस्मिक रूप से सुनील कुमार शुक्ला उपजिलाधिकारी मोठ आशा पाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ प्रेम नारायण निरंजन आबकारी निरीक्षक व समथर थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए मौके पर अवैध शराब निर्माण के लिए 1000 लीटर लहन नष्ट यंत्र सामान नष्ट किया और कुछ सामान थाना परिसर पर लाया गया वही मौके से एक महिला श्रीमती रानी पत्नी ऋषि कबूतरों को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा जिस पर आबकारी एक्ट की धारा 60 के अंतर्गत कार्यवाही की गई पिपरी मार्ग मार्ग पर देसी शराब की दुकान की जांच की गई जो सही पाई गई

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in