• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपरजिलाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण कर जानी हकीकत :-रिपोर्ट यशपाल सिंह

समथर झांसी) :-समथर कस्बा में अपर जिला अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण के साथ ही नगर के लोगों के द्वारा पूर्व में नगर पालिका द्वारा मच्छर की दवाई ना छिडकवाने और फागिग मशीन का उपयोग ना होने की शिकायत की गई थी किसका पीपरी बस स्टैंड आदि जगहों पर पहुंचकर अपर जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया और लोगों से संपर्क कर शिकायत की हकीकत को जाना अपरजिलाधिकारी हरिशंकर गुप्ता ने वही कस्बा की वार्ड नंबर 5 में पहुंच कर दुकानदारों से फागिग मशीन से मच्छरों की दवाई छिड़काव के बारे में हकीकत जानी और नगर पालिका परिषद के अंदर साफ सफाई देखी और कार्यालय के अंदर फाइलों का रखरखाव देखा और उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा समथर नगर पालिका को पुरस्कार के लिए चुना गया है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह भाई जी अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद कालिम, राम कुमार पलिया, श्रीराम शर्मा, सेवाराम तिवारी, अनिल कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, आदि और पार्षद मौजूद रहे

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in