ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गुरसरांय (झाँसी) मामला झाँसी की तहसील गरौठा के कस्बा गुरसरांय का है जहाँ रेन चौराहा पर स्थित बियर की दुकान पर अनिमित्ताय थमने का नाम नही ले रही है, नए वित्तीय बर्ष में नए ठेकेदार को जब से लाइसेंस बियर की दुकान आबंटित हुई है।
उक्त ठेकेदारो के द्वारा दुकान के बाहर रेट सूची नही लिखी गयी है, आपको बता दे कि रेट सूची चस्पा करना बिभागीय नियमानुसार आवश्यक है, वहीं लोगो का कहना है कि आबकारी विभाग की मिली भगत से बियर की दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा ओबर रेट में बीयर बेची जा रही है इस तरह सरकार के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है, आपको बता दे कि रेन चौराहा के ठीक सामने बियर की दुकान है जहाँ पर 110 की बियर 120 में बेची जा रही है पैसा ज्यादा न देने पर दुकान पर बैठा कर्मचारी मारपीट पर उतारू हो जाता है
रिपोर्ट- मुकेश राठौर