ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) देवरी बालू घाट पर कैशियर की हत्या कर 15 लाख की लूट में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ककरबई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 मार्च को सुबह बदमाशों ने कैशियर की हत्या कर 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था घटना में शामिल अभियुक्त राजकुमार पुत्र सुमेर उफ् मुन्ना लाल निवासी ग्राम सदर थाना राठ जिला हमीरपुर को ककरबई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने राजकुमार को ककरबई थाना क्षेत्र के ग्राम खरवाच के बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- मुबीन खान