ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) गरौठा नगर में कई हैण्डपम्प शोपीस बनकर रह गए हैं जिन्हें पूरा 1 महीने हो गया लेकिन अभी तक नहीं सुधारा जा सका आखिर कब आएगी इन हेंडपम्पो की बारी गरौठा स्थित राम नगर मोहल्ले में महीने भर से खराब 2 हेड पंपों को आज तक नहीं सुधारा गया जिससे नगर वासियों में को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है वही गरौठा के मोहल्ला रामनगर स्थित दोनों हेडपंप कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने कई बार जल संस्थान के कर्मचारियों व अधिकारियों से की लेकिन इसका परिणाम कुछ भी ना निकला जो आज भी खराब पड़े हुए हैं जिन्हें आज तक जल संस्थान विभाग का कोई भी कर्मचारी सही करने नहीं गया एक हेडपंप प्रमोद दुबे के मकान के पास व दूसरा हैंड पंप अनुराग उपाध्याय के मकान के पास लगा हुआ है ऐ दोनो हेडपंप कभी सही होंगे या नहीं आखिर इस भीषण गर्मी में हर जगह पानी के लिए सभी को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं 2 हेड पंप होने के बावजूद भी इन्हें सही कराने वाला कोई भी नहीं है यह सही होंगे या नहीं य शोपीस बनकर लगे रहेंगे।
रिपोर्ट- मुबीन खान