• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाजपा नेता के आशीर्वाद से, पुलिस के संरक्षण में, भांग के ठेके पर गाँजा:रिपोर्ट-सलमान अहमद

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

चिरगांव झांसी : पुलिस संरक्षण में खुलेआम भाॅग की दुकानों पर गाॅजा बेचने का काम किया जा रहा है। मामला थाना चिरगाॅव क्षेत्र का है। चिरगांव में खुलेआम भांग की दुकानों पर बिक रहा गांजा, लेकिन फिर भी चिरगांव पुलिस आंखें बंद कर तमाशा देख रही है। इससे तो यह लगता है कि चिरगांव पुलिस की मिली भगत से चिरगांव क्षेत्र में गांजा बिक रहा है। आपको बता दें कि मंडी गेट के बगल में भांग का ठेका है। जो कि एक लकड़ी के डिब्बे में खुला हुआ है। जिसमें भांग के साथ-साथ गांजा भी बेचा जाता है।  यह ठेका भाजपा के वरिष्ठ नेता का बताया जा रहा है। और साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि चिरगांव पुलिस को भी एक अच्छी खासी मोटी रकम दी जाती है। आपको बता दें कि यह गांजा आज से नहीं बिक रहा है। इन्हें बेचते हुए काफी समय हो चुका है लेकिन फिर भी पुलिस ने अभी तक ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

Jhansidarshan.in