गरौठा(झाँसी) इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत गरौठा द्वारा नहीं की गई निशुल्क पानी की प्याऊ की व्यवस्था
नगर पंचायत गरौठा हर वर्ष नगर में निशुल्क पानी की प्याऊ की व्यवस्था करता था लेकिन इस बार इस भीषण गर्मी में नगर में कहीं भी पानी की प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मऊरानीपुर बस स्टैंड गुरसराय बस स्टैंड मेन बाजार गरौठा यहां पर पहले नगर पंचायत पानी की प्याऊ की व्यवस्था नागरिकों के लिए करता था लेकिन इस बार निशुल्क पानी की प्याऊ की व्यवस्था ना होने पर यात्रियों को बस दूर दराज से आए ग्रामीणों को दो रूपये वाले पानी के पाउच लेकर अपनी व्यास बुझानी पड़ रही है आखिर इस वर्ष नगर पंचायत द्वारा क्यों नहीं की गई पानी की प्याऊ की व्यवस्था।
रिपोर्ट- मुबीन खान