• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समाधान दिवस में आए शिकायती पत्र का हुआ निस्तारण-रिपोर्ट यशपाल सिंह

समथर (झांसी) :-समथर कस्बा के थाना प्रांगण में आज समाधान दिवस में तहसीलदार मोठ  श्रीराम यादव  की अध्यक्षता में समापन हुआ  जिसमें पुरानी लंबित प्रार्थना पत्रों के मामले के साथ थाना समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों पर जांच  की गई नगर के पूर्व पार्षद अवधेश अग्रवाल (बल्लू सेठ) आदि ने नगर के लोहिया मोहल्ला की लगभग 20 मकान मैं 2 वर्ष से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने का प्रार्थना पत्र दिया जिसमें जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित ना होने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो हुआ वहीं ग्राम कडूरा  के  एक व्यक्ति के द्वारा ग्राम प्रधान पर सार्वजानिक कुआ बंद करने का प्रार्थना पत्र दिया जिसमें जांच करने पर पता लगा कि  ग्रामीणों की मांग पर पुराने जीण सीण हालत की कुआ को जिला अधिकारी के संज्ञान के बाद प्रधान ने सुरक्षा व सफाई के लिए बंद कर दिया था वही नगर के मोहल्ला टूटगणा  निवासी श्रीमती कमला पत्नी कालीचरण महाजन ने प्रार्थना पत्र दिया कि विगत दिनों उसका पति कालीचरण महाजन घर के बाहर बैठा तभी  पड़ोसी भानू प्रकाश आ कर गाली गलौज करने लगा मना करने पर भानू  प्रकाश ने  कालीचरण महाजन  की मारपीट की जिससे उसे चोटे आ गयी हैं कालीचरण महाजन का इलाज झांसी में चल रहा है थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने मुकद्दमा धारा  323 504 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी इस अवसर पर SI सुबोध सिंह सेंगर SI पंछी लाल SI राजकुमार यादव कानूनगो लेखपाल आदि उपस्थित रहे

 

रिपोर्ट

यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in