• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गेहूं खरीद केन्द्र में इनके द्वारा सरकार की मंशा को लगाया रहा है पलीता-रिपोर्ट यशपाल सिंह

समथर( झांसी) :-एक ओर सरकार के द्वारा किसानों को गेहूं खरीद में लाभ पहुंचाने की बात की जा रही है वही पर केन्द्र प्रभारी और समिति अध्यक्षों के द्वारा सरकार की योजनाओं को धांधली कर पलीता लगया जा रहा है वही मामला समथर  क्षेत्र के ग्राम साकिन में बने गेहूं खरीद केंद्र का है जहां  पर धडल्ले से हो रही धांधली  है  अध्यक्ष और केंद्र प्रभारी के द्वारा मिल-बांटकर किया जा रहा गरीब किसानों का शोषण और गेहूं खरीद में हो रही मनमरजी कई गरीब किसान लगा रहे गेहूं खरीद केन्द्र के चक्कर और झेल रहे परेशानी फिर भी नहीं हो रही खरीद

पूरा मामला

पीसीएफ द्वारा संचालित सहकारी समिति साकिन गेहू खरीद के केंद्र प्रभारी गनेश झा बा समिति अध्यक्ष पूरन सिंह के द्वारा कराई जा रही है धांधली जिसकी शिकायत हनीफा के द्वारा 24अप्रैल 2018 को उपजिलाधिकारी मोठ के यहां शिकायत पत्र देकर की गई थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई

इनहोने यह  लगाए आरोप

हनीफा के द्वारा बताया जा रहा है कि साकिन गेहूं खरीद केंद्र पर अध्यक्ष और केंद्र प्रभारी के द्वारा ठाट-बाट वाले व सांठ गांठ वालों का पहले नंबर व खरीद पहले की जाती है जो किसान गरीब हैं जिनके नंबर पहले लगे हुए थे लेकिन उन गरीब किसानों का खरीद केंद्र पर कोई नम्बर नहीं दिया जा रहा है जो सत्ता पक्ष के हैं या दबंग है या फिर सुविधा शुल्क दे देते हैं वैसे किसानों का ना ही नंबर लग हो अधयकछ के द्वारा पहले नम्बरो लगा कर गेहूं की खरीद फरोख्त की जा रही है

मुस्तकीम के द्वारा बताया जा रहा है की पल्लेदार भी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं पल्लेदार किसानों से 20 से लेकर 30 किलो प्रति कुंटल गेहूं ले रहे हैं व किसानों का 200 से 300 रुपए प्रति कुंतल गेहूं फर्जी कागज लगाकर खरीदा जा रहा है कुल मिलाकर पीसीएम द्वारा संचालित सहकारी समिति साथिन के गेहूं खरीद केंद्र पर अध्यक्ष वा केंद्र प्रभारी की मनमानी और दबंगई चल रही है

मुकीम के द्वारा बताया जा रहा है कि ऐसे कई गरीब किसान हैं जिनके पास ट्रैक्टर ट्राली नहीं है वह किसान भाड़े से ट्रैक्टर ट्राली मैं गे हूं भरकर ला रहे हैं और यहां कई दिनों तक लेटे हुए हैं उन गरीब किसानों के साथ अध्यक्ष व सचिव के द्वारा दोगला व्यवहार किया जा रहा है जिससे गरीब किसानों का भाड़ा कई गुना ज्यादा लग रहा है और तुलाई भी नहीं हो पा रही है  बताया जा रहा है कि गेहूं खरीद केंद्र क्या है यह तो दलालों का अड्डा बना हुआ है यहां पर केंद्र प्रभारी और समिति अध्यक्ष दोनों ही मिल-बांटकर पैसा कमाने में लगे हुए हैं और  गरीब किसानों  के गेहूं भी नहीं खरीदा जा रहा है और किसानों की इस परेशानी इधर शासन के द्वारा मंडी में गेहूं खरीद  बंद किया गया है जिसका लाभ गेहूं खरीद केन्द्र के प्रभारी व अध्यक्ष लाभ ले रहे हैं परेशानी झेल रहे किसान इधर समिति अध्यक्ष व  केंद्र प्रभारी की मार झेल रहे हैं गरीब किसान अब देखना होगा की सहकारी समिति  में संचालित PCF के द्वारा गेहूं खरीद केंद्र पर क्या गरीब किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा या फिर दंबग अध्यक्ष व केंद्र प्रभारी के द्वारा सत्ता व सांठ  गांठ वाले किसानों का ही गेहूं खरीदा जारहा है  और अधिकारी भी मोन हो रहेंगे या यूं कह जाएगा कि अधिकारियों की मिलीभगत से गरीब किसानों का हो रहा उत्पीड़न खिलवाड़ अब देखना होगा केंद्र प्रभारी व अध्यक्ष के ऊपर जिला के अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है या फ़िर दबंग अध्यक्ष व केंद्र प्रभारी के आगे नतमस्तक होकर अधिकारी भी रह रहें मौन

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in