• Tue. Apr 30th, 2024

चिराग तले अंधेरा, पुलिस विभाग दूसरों को देते है नसीहत, खुद कब्जा करके दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

धीरेंद्र रायकवार ब्यूरो रिपोर्ट झांसी दर्शन

मोठ/झांसी – जैसा कि आप आप लोगों ने मुहावरा तो सुना ही होगा चिराग तले अंधेरा, कुछ ऐसा ही हुआ है आज झांसी जिले के तहसील मोठ में जहां स्थित है कोतवाली मोंठ, पुलिस जो दूसरों को देते हैं नसीहत और खुद करते हैं कब्जा, जी हां SSP के निर्देशानुसार रोज शाम को नगर में भ्रमण कर अस्थाई रूप से अवैध कब्जे हटाकर सोशल मीडिया और पेपरों में फोटो छपवाकर मोंठ पुलिस द्वारा वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है। लेकिन इसकी हकीकत क्या है आइए हम इससे आपको आज रूबरू कराते हैं। बीते दिनों नवनियुक्त SSP विनोद कुमार सिंह द्वारा मोंठ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि कोतवाली को चारों ओर से बाउंड्री बनवाई जाए। लेकिन शायद यह तो नहीं कहा था कि बिल्कुल रोड पर ही बाउंड्री बनवाई जाए, जी हां हम आपको बता दें कुछ ऐसे ही हालात होते जा रहे हैं। हमारी मोंठ कोतवाली के जहां रोज शाम को कोतवाल साहब नगर में भ्रमण करते हैं। अस्थाई रूप से कब्जे को हटवाते हैं। लेकिन अब लोगों में एक बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि जब कोतवाली वाले ही रोड किनारे से ही बाउंड्री का निर्माण करा रहे हैं। तो क्या यह अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाला काम नहीं किया जा रहा है। कहीं न कहीं जब भी कोई बड़ी दुर्घटना या कोई बड़ा प्रदर्शन किसी पार्टियों द्वारा किया जाएगा। तो इस कोतवाली पर वाहन खड़े करने लायक भी बाहर जगह नहीं बचेगी। जो कहीं न कहीं लोग मजबूर होकर रोड के किनारे वाहन खड़े करेगे और अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो क्या इसका जिम्मेदार पुलिस विभाग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *