• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चकबंदी की जानकारी का विरोध किया गया किसानों के द्वारा

समथर (झांसी):-समथर नगर पालिका नगर भवन में चकबंदी अधिकारीओ और किसानों के बीच बैठक हुई जिसमें जिले से आए चकबंदी अधिकारी एवं सी ओ के द्वारा चकबंदी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए किसानों को चकबंदी से होने वाले फायदे पर जैसे प्रतेक किसान की अलग-अलग जमीन को एक जगह ला कर एक बड़ा कृषि बना दिया जाएगा जिससे किसान एक ही समय में समपूण खेती पर आसानी से आने जाने के लिए आम रास्ता व देखरेख कर सकता है खेत के लिए गूल का निर्माण आदि का लाभ मिल सके वही उपस्थिति किसानों के द्वारा चकबंदी अधिकारीओ के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पूर्व में हुई चकबंदी के अनेक मामले अभी विचाराधीन है बहुत से गम्भीर झगड़ा फसाद भी हुए थे एवं अतः जिस मौजा में नहीं हुई हो उस मौजा में चकबंदी की जाए बुदेलखंड का किसान पहले से आपदा से जूझ रहा है चकबंदी से किसानों का अनेकों तरह से नुकसान हो गांव में दुश्मनी बड जाएगी चकबंदी प्रस्ताव कैसिल करने की मांग की है इस अवसर पर प्रकाश झा विजय सिंह प्रधान मनोज बनरसिया चन्द्रपाल सिंह गुर्जर रहीम खान लतीफ खान गुडडू रामकुमार झा सीताराम पाल छोटेराजा गुर्जर हरीराम कुशवाहा महेश कुशवाहा लल्लू राजा गुर्जर आदि बहुत से किसान उपस्थिति रहे

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in