ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैकवार
राठ (हमीरपुर) अंबेडकर चौराहा से उरई बाइपास पर एक बाइक की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराय गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।
चिकासी थाना क्षेत्र निवासी विनय लोधी पुत्र अनुरूद्ध प्रसाद गुरूवार दोपहर बाइक द्वारा उरई बस स्टैंड से हमीरपुर रोड की ओर आ रहा था। लोधी रोड वाइपास पर सिंडिकेट बैंक के सामने बाइक की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं समीप अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे अवधेश पाठक ने सड़क पर लहुलुहान हालत में पड़े युवक को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा