• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाटर कूलर बने शोपीस कैसे बुझेगी प्यास, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी मुहैया कराने के लिये तहसील व कचहरी परिसर में दो वाटर कूलर लगाये गये थे। वर्तमान समय में इन वाटर कूलरों की हालत बदतर हो चुकी है। तहसील परिसर में लगा वाटर कूलर गर्म पानी उगल रहा है जबकि कचहरी में लगा वाटर कूलर कबाड़ बन चुका है।
राठ कसबा स्थित सिविल न्यायाधीश की अदालत में वादों का निस्तारण कराने के लिये राठ एवं सरीला तहसील के वादकारी आते हैं। साथ ही यहां पर कई सैकड़ा अधिवक्ता भी प्रतिदिन रहते हैं। भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिये कचहरी परिसर में राइफल क्लब हमीरपुर के सौजन्य से वाटर कूलर लगाया गया था। जिसका लाभ महज कुछ दिन ही लोगों को मिल पाया। वर्तमान समय में यह वाटर कूलर कबाड़ बन चुका है। अधिवक्ता जयसिंह राजपूत, जमुनादीन राजपूत, सोभित मिश्रा, गनपत सिंह आदि ने बताया कि कचहरी परिसर में लगा हैंडपम्प खारा पानी दे रहा है जबकि जल संस्थान के नल से कभी कभार मामूली रूप से पानी आता है। वाटर कूलर खराब होने व पानी का अन्य कोई साधन न होने से अधिवक्ताओं सहित वादकारी प्यास से व्याकुल हो जाते हैं। बताया कि नगर पालिका द्वारा भी अभी तक यहां पर प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसी तरह तहसील परिसर में लगा वाटर कूलर भी गर्म पानी उगल रहा है। जिस वजह से लोगों की प्यास नहीं बुझ रही। तहसील परिसर में लगे प्याऊ से लोग अपनी प्यास बुझाने का प्रयास करते हैं किन्तु वह भी नाकाफी साबित हो रहे हैं।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in