• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रोडवेज चालक व परिचालक निलम्बित,रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

रोडवेज बस की चेकिंग के दौरान एआरएम की तकरार बस के चालक व परिचालक से हो गई। जिस पर एआरएम ने आरएम बांदा से इसकी शिकायत की। मामले का संज्ञान लेते चालक व परिचालक को निलम्बित कर दिया गया।
राठ डिपो की बस संख्या यूपी 91 टी 3995 राठ से झांसी जा रही थी। रास्ते में बसेला गांव से आगे हमीरपुर एआरएम जयकरन ने बस को चेकिंग की। बस में बिना टिकट यात्री पाये जाने पर इसकी शिकायत आरएम बांदा से की। राठ डिपो के एआरएम गौकरन सिंह ने बताया कि बस के चालक वाजिद हुसैन तथा परिचालक धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा एआरएम हमीरपुर से अभद्रता की शिकायत सामने आई थी। साथ ही आरोप था कि परिचालक कुछ सवारियां बगैर टिकट बैठाये हुए है। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरएम बांदा ने चालक व परिचालक को निलम्बित कर दिया।

रिपोर्ट नेहा वर्मा
Jhansidarshan.in