मोठ झांसी – कस्बा मोठ के मुहल्ला मदार गंज निवासी एक युवक आए दिन तहसीलपुरा में शराब के नशे में उत्पात मचाता है। इसी क्रम में उसने एक अप्रैल की रात्रि रात 9:00 बजे के आसपास युवक मुहल्ले में शराब के नशे में आया अपना प्रदेश न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर विशाल सिंह के घर के दरवाजे पर गाली गलौज करने लगा उसने सोचा कि चलो शराब के नशे में है। चला जाएगा लेकिन तभी वह पूरे मोहल्ले में जातिसूचक गालियां देने लगा और विशाल सिंह के दरवाजे पर भी विशाल का नाम लेकर जातिसूचक गालियां देते हुए उसके दरवाजे पर लात मारते हुए घर में घुसने की कोशिश की तभी संबंधित पत्रकार ने पुलिस को फोन कर उक्त पूरे मामले की सूचना दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और दबंग युवक को उठाकर थाने ले आई। जिसका प्रार्थना पत्र विशाल सिंह ने लिखित रुप से कोतवाली में दिया था। लेकिन मोंठ कोतवाल की मनमानी तो देखिए आप पूरी रात उक्त आरोपी को बन्द रखा। सुबह होते ही उसे किसी के दबाव में आकर बिना कार्रवाई कि उसे चलता कर दिया। जब इस संबंध में मोंठ कोतवाल कामताप्रसाद से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आपने प्रार्थना पत्र दिया था तो पूरी रात तो मैं थाने में बैठाये रखा सुबह मैंने छोड़ दिया। अब आप ही बताइए जब हमारे उत्तर प्रदेश की पुलिस ऐसे जवाब देगी तो फिर आगे जनता का भरोसा पुलिस प्रशासन पर कितना रहेगा। यह सब आप ही समझ सकते हैं। जब उक्त मामला संबंधित कोतवाल द्वारा नहीं सुना गया तो पूरे मामले की जानकारी पीड़ित पत्रकार ने झांसी पुलिस के मुखिया SSP से उक्त पूरे मामले की दूरभाष द्वारा पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन आप जरा कानून व्यवस्था तो देखिए लगभग पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद कई बार शिकायत करने के बावजूद भी SSP साहब भी मौन है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था और लॉयन ऑर्डर की बात करते हैं। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। लेकिन यह क्या हो रहा है यहां तो तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारी लॉयन ऑर्डर की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। यह मामला जैसे ही पत्रकार साथियों तक पहुंचा तो सभी पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर झांसी में एकत्रित होने की बात कही है। सभी पत्रकार साथियों का इस मामले पर मंथन चल रहा है और अगर पीड़ित पत्रकार साथी को न्याय नहीं मिलता है तो सभी पत्रकार साथी धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
चौथे स्तम्भ पर प्रहार ! पत्रकार को जातिसूचक गालियां धमकी, गिरफ्तार पुलिस ने छोड़ा:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार
