• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिनदहाड़े लूट ,लूट के ठीक एक घंटे बाद दूसरी लूट हुई गुराई बाजार में:रिपोर्ट-मुकेश कुमार

झाँसी ,गुरसरांय
बड़ी खबर

मामला गुरसरांय का है जहाँ आज फिर एक दिनदहाड़े लूट हुई ,आपको बता दे कि रामप्रकाश पुत्र कडोरे निबासी असता ,गुरसरांय के। पंजाब बैंक में पैसे निकलने गए थे ,उन्होंने पंजाब बैंक से एक लाख पचास हजार रुपये निकाले पैसे निकालने के बाद बो मोटर साइकिल से अपने घर को चल दिये ,रामप्रकाश की मोटर साइकिल रेन चौराहा के पास पंचर हो गयी ,उन्होंने मिस्त्री के पास गाड़ी खड़ी कर दी ,और पैसे से भरा बैग मिस्त्री के दुकान के अंदर रख दिया ,कुछ समय बाद जब गाड़ी सुधर गयी तो रामप्रकाश ने अपना बैग देखा तो बैग अपनी जगह नही था , तो उनके होश उड़ गए ,उन्होंने आसपास के लोगो से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा ,उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई ,लूट के ठीक एक घंटे बाद दूसरी लूट गुराई बाजार में हुई ,एक दिन में दो दो लूट की घटनाओं से गुरसरांय में दहसत का माहौल बना हुआ है ,इतना ही नही एक माह के अंदर ये चौथी घटना है पुलिस कुछ नही कर पा रही है ,

मुकेश राठौर ब्यूरो चीफ झाँसी

Jhansidarshan.in