• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

3 माह की बच्ची के इलाज के लिये ”झांसी मीडिया क्लब”, पुलिसकर्मी और झांसी दानवीरों ने की मदद: C.E .नीरज साहू

3 माह की बच्ची के इलाज के लिये ”झांसी मीडिया क्लब”, पुलिसकर्मी और झांसी दानवीरों ने की मदद: C.E .नीरज साहू

झांसी / झाँसी के प्रेमनगर के हीरापुरा निवासी धीरेंद्र की 3 माह की बच्ची के दिल ने छेद होने से उसकी हालत काफी नाजुक बनी है I जिसे इलाज के लिए जर्मनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया l वही धीरेंद्र ओर उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी वो बच्ची का इलाज करा सके पीड़ित परिवार को मालूम चला कि रायपुर में इसका इलाज फ्री होता है l लेकिन एम्बुलेंस का ले जाने का खर्चा 14 हज़ार रुपये था l आर्थिक सस्थिति के चलते परिवार बच्ची को रायपुर नही ले जा पा रहा था l

इसकी जानकारी पत्रकार कुंदन सोलंकी को मिली l कुंदन सोलंकी ने अपने साथी झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, संग़ठन मंत्री इमरान खान पत्रकार, झांसी दर्शन डॉट कॉम के चीफ एडिटर नीरज साहू, से मुलाकात की l इसके बाद चारो लोगो ने एक साथ मिलकर 3 माह की बीमार जिसका नाम परी है बच्ची की ज़िंदगी बच सके इसके लिए आपस मे कुछ योगदान जोड़ा और इसके बाद चारो लोग मिलकर नगर के समाजसेवियों से मिले और उन्हें पूरी बात से अवगत कराया जिस पर दानवीर लोगो ने अपनी जेब से रुपये निकाल कर व्यवस्था कराई l और चंद घंटों में ही 17 हज़ार 200 की आर्थिक मदद की l आर्थिक मदद करने वाले लोगो में श्री राम नरवरिया नैनो मटन शॉप, श्री रोहित लोधी जनक्स होटल, राकेश सेन समाजसेवी, नीरज स्वामी युवा व्यापारी नेता संचालक लिबर्टी शोरूम खंडेराव गेट और श्याम सुंदर उर्फ बॉबी हायारण साई पैथोलॉजी डिजिटल एक्सरे सीपरी बाजार ने मदद की l साथ ही साथ पुलिस साथियों से जब मदद मांगी गई तो उनमें से प्रदीप सेंगर upp स्वाट टीम, अजय यादव upp स्वाट टीम, पंजाब सिंह एसआई नवाबाद और मधु यादव एसआई नबावाद ने दिल खोल कर योगदान दिया l मौके पर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को 17200 रुपए नगद सौंपा l

Jhansidarshan.in

You missed