ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ हमीरपुर मार्ग पर एक अनियन्त्रित कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गये। वहीं अन्य दुर्घटनाओं में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सभी को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार सुबह एक कार ने ई रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्सा में सवार औंडे़रा गांव का किसान भीमसिंह पुत्र मोहनलाल घायल हो गया। रिक्सा चालक उमाशंकर उर्फ पप्पू पुत्र स्व. दस्सी निवासी पठानपुरा गायत्रीनगर भी मामूली रूप से घायल हुआ। जबकि ई रिक्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में आगे पुलिस लिखा था जो उरई से महोबा जा रही थी। ग्राम धनौरी के पास एक अनियन्त्रित अल्टो कार खाई में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में जालौन जनपद के मिझौना गांव निवासी नीरज, कुरखेड़ा निवासी सितारा पतनी मदन तथा जगपुरा निवासी मोनी पुत्र गुरूप्रताप सिंह घायल हो गये। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह करौंदी गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र जगन्नाथ मवेशी की टक्कर से, कछवाकला गांव निवासी मीना पुत्री चन्द्रशेखर सीड़ियों से गिरकर तथा नौकपुरा महोबा निवासी विपिन पुत्र करन सिंह बाइक की टक्कर से घायल हुआ। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।