ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ कसबे के खण्ड विकास कार्यालय में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वरोजगार अभियान के तहत आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी रहीं। कार्यशाला में किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित होने के लिये प्रेरित किया गया।
अपने सम्बोधन मंे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारें किसानों के हित में अनेक योजनायें संचालित कर रहीं हैं। प्रचार प्रसार के अभाव में उनका समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पाता। जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य किसानों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करना है। उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार आलू कारोबार बढ़ाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। खेत तालाब योजना में किसान मछली पालन कर सकते है। कार्यक्रम में उदय वीर सिंह, लेखराज सिंह, डा.अशोक कुमार, सुनील कुमार सहित 17 लोगों को सम्मानित किया गया। भगत सिंह, करन सिंह, रामकुमार, रतन सिंह, प्रेम नारायण, आशाराम, राम सनेही सहित तमाम किसान मौजूद रहे।