• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विक्षिप्त युवक ने पड़ाव चौराहे पर किया हंगामा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

चलती रोडवेज की बस के नीचे एक अर्धनग्न विक्षिप्त युवक जा घुसा। चालक द्वारा अचानक ब्रेक लिये जाने से वह बालबाल बचा। काफी समय बाद बस से निकल कर उसने पड़ाव चौराहे पर खासा हंगामा किया। लोगों द्वारा ललकारने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
बतादें कि नगर में बाहर क्षेत्र से आये कई विक्षिप्त घूम रहे हैं। जो आये दिन कोई न कोई उपद्रव कर देते हैं। बुधवार को एक एैसे ही विक्षिप्त ने पड़ाव चौराहे पर जमकर हंगामा किया। रोडवेज से निकल कर आ रही महोबा डिपो की एक बस के नीचे अर्धनग्न विक्षिप्त जा घुसा। बस चालक ने अचानक बस को रोक कर उसकी जान तो बचा ली किन्तु वह बस के नीचे से नहीं निकला। बीच रास्ते में बस खड़ी होने से वहां पर जाम लग गया। बस की सवारियों ने उसे किसी तरह बस के नीचे से बाहर निकाला। जहां से सीधा वह एक लस्सी की दुकान पर पहुंचा तथा लस्सी से भरा गिलास लेकर भागा। अभी दुकानदार उसका पीछा कर ही रहे थे कि तभी उसने सामने जा रहे एक रिक्से पर बैठते हुए रिक्सा चालक को एक थप्पड़ जड़ दिया। तिलमिलाया रिक्सा चालक अभी कुछ कर पाता तभी उसने दूसर थप्पड़ जड़ते हुए उछल कर दूसरी दुकान पर पहुंच गया। विक्षिप्त का आतंक देख दुकानदारों ने एकजुट होकर उसे ललकार। जिस पर वह कुंलांचें भरता हुए वहां से भाग गया।

Jhansidarshan.in

You missed