ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
विगत दिनों राठ क़स्बा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर यादव छात्रावास प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ था । जिसमे उमेश यादव को अध्यक्ष चुना गया था । मंगलवार को नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिये वह बराबर संघर्षशील रहते हैं। उन्हें पद नहीं यह जिम्मेदारी मिली है जिसे सफलता पूर्वक निर्वहन करने का वह पूरा प्रयास करेंगे। छात्रावास के विकास में कोई सभी के सहयोग से कोई कोरकसर नहीं छोडे़ंगे। समारोह में अध्यक्ष पद पर उमेश यादव, उपाध्यक्ष पद पर लालसिंह यादव, प्रबन्धक गजेन्द्र सिंह, उपप्रबन्धक हरीसिंह यादव, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह, आडीटर मानसिंह यादव सहित सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि घनश्याम यादव, अर्जुन सिंह यादव सहित शिवकुमार यादव, देवीप्रसाद यादव, जीतू यादव, नरेन्द्र सिंह, विनोद यादव, शैलेन्द्र सिंह यादव, रविन्द्र यादव, मोनू यादव, भूपेन्द्र यादव व रिंकू यादव आदि मौजूद रहे।