ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
जनवरी माह में उर्द की फसल खरीदने के लिये गल्ला मण्डी में चैम्पियन मल्टी स्टेट एग्रो परपज सोसायटी और बुन्देलखण्ड कृषि उत्पादन विपणन सहकारी समिति झांसी ने खरीद केन्द्र खोला था। पहले तो इन खरीद केन्द्रों पर खरीद की ही नहीं गई। जब किसानों ने ज्यादा दबाव बनाया तो विधायक मनीषा अनुरागी व उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा द्वारा दखल देने पर अंतिम समय में खरीद शुरू हो सकी। चिल्ली गांव के राधा चरण, राम सिंह, राजेश कुमार, रामकुमार, महेश प्रसाद आदि किसानों ने आरोप लगाया कि केन्द्र प्रभारियों ने अपने चहेतों की फसल खरीदी तथा राठ क्षेत्र के किसानों को टालते रहे। प्रभारियों द्वारा अपने चहेतों का तो भुगतान कर दिया गया लेकिन तीन माह बीतने के बावजूद उनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया। भुगतान के लिये प्रभारियों द्वारा तारीख निश्चित की गई किन्तु जब किसान पहुंचे तो प्रभारी अपनी ही बात से मुकर गये। किसानों ने एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा को सौंपे शिकायती पत्र में फसल का भुगतान कराये जाने की गुहार लगाई।