ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
फसल बंटवारे को लेकर एक ही परिवार की दो महिलाओं में विवाद हो गया । जिस पर एक ने आग लगाकर जान देने का प्रयास किया । गंभीर हालत में उसे सैफई रेफर कर दिया गया ।
राठ कोतवाली के बदनपुरा गांव निवासी राजकिशोर श्रीवास की पत्नी मीरा उर्फ मीना ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल खुद को आग के हवाले कर लिया। आग से धू धू कर जल रही मीना की चीखें जब पूरे मुहाल में गूंजीं तो लोगों में हड़कम्प मच गया। पािजनों ने आनन फानन में उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सैफई रेफर कर दिया। राजकिशोर ने बताया कि वह अपने खेतों पर काम कर रहा था तथा घर पर उसकी पत्नी मीरा अकेली थी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर मीना का विवाद उसकी देवरानी जो कि उसकी सगी बहन है, उदेश से हो गया। विवाद बढ़ने से आक्रोशित होकर उसने आग लगा कर जान देने का प्रयास किया।