ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
समथर( झांसी):- विगत शाम को आई तेज धूल भरी आंधी से समथर क्षेत्र के सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया कई दो पहिया वाहन चालक तेज धूल भरी आंधी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल का संतुलन खराब होने पर गिर कर घायल हो गए वही समथर मोठ मार्ग पर पेड़ गिरे समथर पाणडोरी मार्ग पर सबसे अधिक पेड़ गिरे और काण्डोर से बमरौली स्टेट पर कटीले बबूलों के गिर जाने से पूरी तरह यातायात बाधित रहा समथर दमोह मार्ग पर पेडों के गिरने से वाहन चालक परेशान रहे वहीं कस्बा की 33 केवीए विद्युत पावर हाउस की विद्युत सप्लाई बाली विद्युत लाइन के मोठ समथर के बीच में 4 विद्युत पोल के टूटने व क्रास टूटने इंसुलेटर वस्ट हो जाने से एवं विद्युत लाइन के तारों के टूट जाने से समथर कस्बा औऱ कस्बा के आसपास के ग्रामों मैं विद्युत सप्लाई ठप रही समथर के 33 केवीए से जुड़े लगभग 40 गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रही विद्युत विभाग के जेई विक्की वर्मा द्वारा विद्युत टीम के साथ तीव्र गति से कार्य कर शाम के लगभग 5:00 बजे तक कस्बा की विद्युत आपूर्ति सुविचार कर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पोल व विद्युत तारों की सुधारने की कार्रवाई जारी रही है je विक्की वर्मा के अनुसार शीघ्रता ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से चालू हो जाएगी
रिपोर्ट
यशपालसिंह